Wednesday, November 21, 2018

UGC Scholarship For Single Girl Child; Apply Before November 30


UGC Scholarship For Single Girl Child; Apply Before November 30
Post-Graduate Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child - UGC

इकलौती बेटी है तो पीजी करने के लिए यूजीसी देगा 3,100 रु. महीना

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) माता-पिता की इकलौती बेटियों को स्पेशल स्कॉलरशिप दे रहा है। यह योजना ऑल इंडिया...


यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) माता-पिता की इकलौती बेटियों को स्पेशल स्कॉलरशिप दे रहा है। यह योजना ऑल इंडिया लेवल पर सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स तथा हर आय-जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही है। इसलिए इसका नाम रखा गया है- ‘पोस्ट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड।इस योजना का फायदा पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली वह हर छात्रा उठा सकती है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की सिलेक्शन कमेटी ही स्कॉलरशिप के लिए छात्रा का चुनाव पोस्ट ग्रेजुएशन में उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर करती है।

इसके तहत चुनी गई छात्राओं को नॉन-प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए दो साल तक 3,100 रुपए महीने की स्कॉलरशिप दी जाती है। पोस्ट ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर में वे ही छात्राएं स्कॉलरशिप पाने की हकदार होंगी, जो फर्स्ट ईयर में 55 फीसदी नंबर लेकर पास हुई हों। यदि दूसरे वर्ष में आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो यूजीसी आपकी स्कॉलरशिप रद्द कर सकता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। और अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने कॉलेज से पता कर सकते हैं।

कैसे तय होगा कि किसे मिलेगी स्कॉलरशिप: आवेदन करने के बाद दस्तावेजों की जांच कॉलेज तथा यूजीसी अपने स्तर पर करते हैं। आवेदनों के स्लॉट की संख्या के आधार पर फैसला किया जाता है कि कितने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप के लिए चुनी गई छात्राओं का नाम यूजीसी की वेबसाइट पर जारी किया जाता है। इसके बाद पीजी करने वाली छात्रा को दो साल तक प्रतिमाह 3,100 रुपए दिए जाते हैं।

योग्यता की शर्तें Â आवेदक माता-पिता की एकमात्र संतान हो। उसका भाई-बहन हो। Âजुड़वां बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं। जुड़वां में यदि एक लड़का एक लड़की है तो लड़की पात्र मानी जाएगी। Âपरिवार में एक बेटा, एक बेटी है (जो अलग-अलग समय पैदा हुए हों) तो बेटी योग्य नहीं मानी जाएगी।



पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Â
वेबसाइट http://www.ugc.ac.in/ugc_schemes पर लॉग इन करें। सबसे पहले संबंधित वेबसाइट पर जाएं औरयूजीसी स्कीम्ससेक्शन पर क्लिक करें (यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी) जब आप अप्लाई करें तो अपने साथ सभी दस्तावेज रखें।

Â
इसके बादअप्लाईबटन पर क्लिक करें और दर्शए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।

Â
नए आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन भी इसी तरीके से किया जा सकता है।

Regards

Mr. Pralhad Jadhav

Master of Library & Information Science (NET Qualified)
Research Scholar
Senior Manager – Library
Khaitan & Co
Twitter Handle | @Pralhad161978
Mobile | 9665911593

No comments:

Post a Comment